किसानों ने निकालाी पैदल रैली: अतिवृष्टि से बर्बाद फसलों का सर्वे व मुआवजा दिलाने की रखी मांग

[ad_1]

अशोकनगर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अशोकनगर जिले में बीते दिन अतिवृष्टि होने की वजह से खरीफ सीजन की सोयाबीन की फसल खराब हो गई है। खराब हुई फसल का सर्वे कराने की मांग को लेकर सभी लोगों ने एकत्रित होकर पैदल रैली निकालकर तहसील कार्यालय पहुंचे और वहां पर मुआवजा दिलाने की मांग का ज्ञापन दिया है।

उन्होंने बताया की जिले में जिस समय खरीफ सीजन की फसल पकी खड़ी थी, उसी समय लगातार कई दिनों तक बारिश होती रही। जिसके कारण ज्यादातर खड़ी फसल खेतों में ही टपक गई, जबकि जो फसल कटी पड़ी थी, वह खेतों में ही खराब हो गई है।

पकी हुई फसल खराब होने की वजह से किसान रवि सीजन की फसल की बुवाई नहीं कर पा रहे है। इसके अलावा बारिश के साथ तेज हवा चलने की वजह से धान की फसल बिछ गई है जिसके कारण उसमें भी काफी नुकसान हुआ है । ऐसे में किसानों की खराब फसल का सर्वे कराकर जल्द मुआवजा दिया जाए ।

धान की मंडी हो चालू

क्षेत्र में बड़ी संख्या में धान की बुवाई होती है, लेकिन यहां पर धान की नीलामी नहीं होती है। जिसके कारण जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। यहां से लोगों को काफी परेशानी होती है। जिसे देखते हुए बहादुरपुर में धान की नीलामी शुरू कराने की मांग की है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button