दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव: किसी ने डांस में तो किसी ने गायन प्रतियोगिता में दिखाई अपनी प्रतिभा का जौहर

[ad_1]
आगर मालवाएक घंटा पहले
शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर मालवा में युवा उत्सव का जिला स्तरीय आयोजन 17 व 19 अक्टूबर को आयोजित किया गया। महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों ने इसमे भाग लिया।
जिसमें आगर मालवा जिले के शासकीय महाविद्यालय आगर, सोयत, सुसनेर, बडौद व अशासकीय जगन्नाथ गोमती अम्बावतिया महाविद्यालय नलखेड़ा से प्रतिभागी दल प्रभारियों के साथ शामील हुए। और प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए।
द्वितीय दिवस बुधवार को किसी ने एकल गायन (सुगम), समूह गायन (लोक गीत, देशभक्ति गीत) तो किसी ने एकल नृत्य (शास्त्रीय), समूह नृत्य (लोकनृत्य) प्रतियोगिताएं में अपनी प्रतिभा दिखाई। निर्णायक समिति में जिले के महाविद्यालयों के प्राचार्य शामिल रहे।

कार्यक्रम का आरंभ सीईओ जिला पंचायत आरएस रणदा, अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रेखा गुप्ता, सुसनेर कॉलेज प्राचार्य डॉ. जीसी गुप्ता एवं युवा उत्सव जिला प्रभारी डॉ. रंजू गुप्ता ने सरस्वती पूजन के साथ किया गया।
सीईओ रणदा ने विद्यार्थियों को संबोधित कर युवा उत्सव के मंच को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए उपयुक्त मंच बताते हुए उन्हें प्रेरित किया। प्राचार्य गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया। संचालन डॉ. रेखा कौशल व हेमलता पारस ने किया।
द्वितीय दिवस आयोजन समिति में डॉ. राकेश परमार, दीप्ति लोदवाल, डॉ. मधु खंडेलवाल, डॉ. सुजीता कनारे, मनीषा दुबे, प्रज्ञा रामटेके, राजशेखर कलोसिया, पवन गरवाल, राहुल भटनागर आदि शामिल रहे। जिले के महाविद्यालयों से प्रतिभागी दल प्रभारियों के साथ मौजूद रहे। आभार युवा उत्सव प्रभारी डॉ. रंजू गुप्ता ने माना।

इनको मिली सफलता
प्रतियोगिता में सभी प्रतियोगियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। जिसमें एकल गायन (सुगम) में सपना यादव और समूह गायन( लोकगीत, देश भक्ति गीत) में शिवानी जैन, पायल आंजना, भूमि जैन और तनु जैन शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर मालवा से प्रथम विजेता रही।
एकल नृत्य (शास्त्रीय) में छवि कसेरा, शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर मालवा से एवं समूह नृत्य (लोक नृत्य) में पल्लवी विश्वकर्मा, मंशा विश्वकर्मा, राधिका व्यास, रितिका व्यास ओर कशिश तिवारी शासकीय महाविद्यालय सोयत कलां से प्रथम विजेता रही।

Source link