गढ्ढे बने परेशानी का सबब: मेन रोड की सड़कें हुई जर्जर, आए दिन हो रहे हादसे

[ad_1]

दमोह42 मिनट पहले

दमोह शहर के प्रमुख मार्ग की सड़कें जर्जर हो चुकी है। सड़कों पर सैकड़ों बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। इनकी वजह से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। आए दिन लोग या तो गड्ढों से अपने वाहन को बचाने के चक्कर में गिरकर घायल हो रहे हैं या फिर एक्सीडेंट का शिकार हो रहे हैं।

कुछ समय पहले तक प्रशासनिक अधिकारी बारिश का बहाना देकर मरम्मत ना कर पाने की बात कह रहे थे। लेकिन अब बारिश थम चुकी है। इसके बाद भी सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है। खास तौर पर कोतवाली से कलेक्ट्रेट जाने वाले मेन रोड पर सबसे ज्यादा आवागमन रहता है। ऐसा लगता है रास्तों में गड्ढे नहीं, बल्कि गड्ढों में रास्ता है।

दीपावली के बाद होगी मरम्मत- सीएमओ

दमोह सीएमओ भैया लाल सिंह का कहना है कि सड़कों की मरम्मत में कुछ समय लगेगा। उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद ही सड़कों की मरम्मत हो पाएगी। सीएमओ के इस बयान से यह साफ है कि दीपावली तक और शहर के लोगों को इन गड्ढे वाली सड़कों से जूझना होगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button