अगरबत्ती के लिए माचिस जलाते भभका सिलेंडर, परिवार झुलसा: दो महीने की बेटी समेत पति-पत्नी और बहू झुलसी, हालत नाजुक

[ad_1]

इंदौर14 मिनट पहले

इंदौर के बाणगंगा इलाके में बुधवार सुबह एक हादसे में एक ही परिवार के छह लाेग झुलस गए। भगवान के सामने अगरबती जलाने के लिये माचिस की तिली जलाई थी। जिसके बाद घर में फैली गैस से आग भभक गई। जिस घर में हादसा हुआ वह परिवार का कबाड़ का काम करता है। इसके चलते वहां प्लास्टिक व अन्य सामान रखा हुआ था।

फायर बिग्रेड के मुताबिक सुबह सूचना मिली थी कि मुखर्जी नगर में सुबह हुई आगजनी की घटना में रामचंद्र (56) उनकी पत्नी सीता (50) बेटा सचिन (32) बहू चंचल (28) बेटी पारूल (14) और दो माह की बेटी दीप्ति आग से बुरी तरह से झुलस गए। सभी को उपचार के लिये एमवाय भेजा गया। बताया जा रहा है कि दो माह की बेटी दीप्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला है कि सीताबाई ने सुबह अपने घर पर चाय बनाई थी। जिसमें गैस चूल्हे का ठीक से बंद करना भूल गई। इसके बाद सुबह करीब आठ बजे के लगभग सीताबाई ने ही अगरबत्ती जलाने के लिये माचिस जलाई तो घर में फैली गैस से आग की लग गई। घर के अंदर सो रहे सदस्य बुरी तरह से झुलस गए।

जहां आग लगी वो परिवार कबाड़ का काम करता है।

जहां आग लगी वो परिवार कबाड़ का काम करता है।

चीख की आवाजें सुन दौड़े पड़ोसी

आग से झुलसे परिवार की चीख सुन आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे थे। सभी ने आग बुझाने की कोशिश की और कुछ न फायर ब्रिगेड को फोन लगाकर बुलाया। एक पड़ोसी ने एंबुलेंस को फोन पर सूचना दी।फायर ब्रिगेड ने पहुंचते ही आग पर काबू पाया। फायर बिग्रेड के मुताबिक आग से घर के अंदर रखा सामान जला है।

आग से घर का पूरा सामान जल गया।

आग से घर का पूरा सामान जल गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button