थांदला नगर परिषद पर बीजेपी का कब्जा: लक्ष्मी सुनील पणदा अध्यक्ष तो पंकज जांगीर उपाध्यक्ष बने

[ad_1]
![]()
झाबुआ8 घंटे पहले
झाबुआ जिले की थांदला नगर परिषद में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव बीजेपी ने जीत लिया है। थांदला नगर परिषद पर अध्यक्ष पद पर लक्ष्मी सुनील पणदा काबिज हुई है। कांग्रेस के साथ हुए मुकाबले में लक्ष्मी को 9 वोट मिले जबकि कांग्रेस की वंदना सुधीर भाबर को 6 वोट मिले।
वहीं, उपाध्यक्ष चुनाव में बीजेपी के पंकज जांगीर और निर्दलीय पार्षद राजू धानक के बीच मुकाबला था। पंकज जागीरदार को 12 वोट मिले जबकि निर्दलीय राजू धानक 3 वोट मिले, बीजेपी नेताओं कार्यकर्ताओं ने जीत के बाद शहर में विजय जुलूस निकाला। विजय जुलूस में बीजेपी जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक, अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाबर, संगठन प्रभारी हरिनारायण यादव और विजेता पार्षद, नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। थांदला नगर परिषद में 15 वार्ड है, जिसमें से 8 वार्ड बीजेपी ने जीते थे तीन वार्ड कांग्रेस ने और 4 वार्ड पर निर्दलीय पार्षद चुने गए थे।
Source link




