LIVE अपडेट्स इंदौर: ब्लैकमेलिंग कांड में डीसीपी ने सिपाही को निलंबित किया

[ad_1]

इंदौर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

श्रीनगर एक्सटेंशन के कारोबारी को हनीट्रैप में फंसाकर युवती द्वारा पचास लाख रुपए ठगी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यह साजिश एमआईजी थाना क्षेत्र के लिस्टेड गुंडे और यहीं के एक सिपाही ने मिलकर रची थी। लेनदेन के बाद दुष्कर्म की धमकी देने पर पीड़ित ने केस दर्ज करवा दिया था। पुलिस इस मामले में आरोपी युवती को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि इस मामले में जांच के बाद डीसीपी संपत उपाध्याय ने सिपाही गोविंद द्विवेदी को निलंबित कर दिया है।

ब्राउन शुगर बेचने वाला बदमाश पकड़ाया

सयोगितागंज पुलिस ने आदम पुत्र मुनव्वर खान को पकड़ा है। आरोपी की ब्राउन शुगर बेचने के मामले में पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी मुनव्वर किसी से मिलने जा रहा है। इसके चलते संयोगितागंज पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुनव्वर को पकड़ लिया। इस दौरान मुनव्वर और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़ भी हुई। आरोपी के पैर में चोट आई है। वहीं दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

अवैध शराब, भांग जब्त, 61 केस दर्ज

इंदौर में शराब व अन्य मादक पदार्थों के अवैध बिक्री करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग के अमले ने डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा की देशी व हाथ भट्टी शराब, महुआ लहान व अवैध भांग जब्त की है। अपर कलेक्टर व प्रभारी सहायक आयुक्त राजेश राठौर ने बताया कि इंदौर जिले में नशे के विरुद्ध व नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी राजीव मुद्गल ने बताया कि इंदौर की सभी आबकारी की टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 61 टीमों ने अवैध शराब जब्त की है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान देशी शराब के 152 पाव, हाथ भट्टी कच्ची शराब 170 लीटर, महुआ लहान 1100 किलो एवं अवैध भांग जब्त की गई। जिसका बाजार मूल्य लगभग एक लाख 50 हजार 850 रुपए है। मौके पर समक्ष पंचो के विधिवत समस्त कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत प्रकरण पंजीबध्द किए गए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button