SP ऑफिस में फूट-फूटकर रोया बुजुर्ग: बोला दबंगों ने जबरन घर के पीछे कब्जा कर बना लिया शौचालय

[ad_1]
मुरैना6 घंटे पहले
मुरैना में इस समय अव्यवस्था का यह आलम है कि लोग SP ऑफिस में आकर फूट-फूटकर रोने को मजबूर हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को जनसुनवाई में आया जब एक बुजुर्ग SP चेंबर के बाहर फूट-फूटकर रोने लगा। बुजुर्ग के पड़ोसियों ने उसके घर के एक हिस्से पर जबरन कब्जा कर शौचालय बना लिया, जब उसने पुलिस में शिकायत की तो दूसरा शौचालय बना लिया। बेचारा बुजुर्ग चारों तरफ से निराश हो फूट-फूटकर रोने लगा। बता दें, कि बुजुर्ग ब्रजसिंह, निवासी पूरा का पुरा गांव घर में अकेला रहता है। उसके बेटे बाहर काम करते हैं। उसे अकेला देखकर उसके दबंग पड़ोसियों ने उसके मकान के पीछे जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया और वहां शौचालय बना दिया। इसकी शिकायत जब उसने संबंधित नगरा थाने के थाना प्रभारी से की तो उन्होंने दबंगों को समझाते हुए बुजुर्ग से कहा कि अब कोई कब्जा नहीं करेगा और न ही तुम्हारी जगह पर शौचालय बनाएगा, लेकिन दबंगो ने पुलिस को भी धता बताते हुए दूसरे शौचालय का निर्माण कर दिया।

बुजुर्ग ब्रज सिंह
थाने से निराश SP ऑफिस में रोया बुुजुर्ग
अपने साथ लगातार हो रहे अन्याय से बुजुर्ग नगरा थाने के लगातार चक्कर लगाता रहा लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। अन्त में कोई रास्ता न देख वह मंगलवार को एसपी की जनसुनवाई में आया और वहां फूट-फूट कर रोने लगा। उसको रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए, लेकिन बुजुर्ग के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे।
मीडिया को रोते हुए दी जानकारी
बुजुर्ग ने मीडिया को रोते हुए बताया कि उसके बेटे काम से बाहर रहते हैं। वह घर में अकेला रहता है। इसी बात का फायदा उठाकर उसके दबंग पड़ोसियों ने उसके घर पर जबरन कब्जा कर लिया।
Source link