थ्रेशर मशीन में फंसा युवक: राजगढ़ में सोयाबीन डालते समय फसल समेत अंदर घुसा, तड़पते हुए तोड़ा दम

[ad_1]

राजगढ़ (भोपाल)2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राजगढ़ जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां सोयाबीन निकाल रहा युवक अचानक थ्रेशर मशीन की चपेट में आ गया और उसका आधा शरीर फसल के साथ मशीन के अंदर चला गया। जिससे युवक ने मौके पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया।

मामला राजगढ़ जिले के जीरापुर से 5 किलोमीटर दूर मीणा गांव का है। जहां एक युवक शालू पिता मोहम्मद (30) वर्ष खेत में निकली सोयाबीन को थ्रेशर मशीन के द्वारा निकाल रहा था। इस दौरान सोयाबीन को थ्रेशर में देते समय उसका हाथ आ गया, जिसके कारण फसल के साथ ही युवक का शरीर मशीन के अंदर आधा जा फंसा। युवक के मशीन अंदर जाने के बाद थ्रेशर मशीन बंद हुई और शालू नाम के मजदूर युवक ने तड़प-तड़पकर मौके पर ही दम तोड़ दिया।

इस घटना के बाद लोगों ने इस घटना की जानकारी माचलपुर पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को माचलपुर अस्पताल में लाया गया। जहां शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button