शराब पीने गए युवक का फोड़ा सर!: परासिया में शराब पीने के दौरान ईंट मारकर किया घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

[ad_1]
छिंदवाड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

इकलहरा गांव में सोमवार को शराब पीने के लिए चखना लेने गए युवक के सिर में दुकानदार ने ईंट मार दी। ईंट के वार से युवक के सिर में चोट आई। लहूलुहान पीड़ित अनिल मरकाम को पुलिस परासिया अस्पताल मुलाहजे के लिए लेकर पहुंची।
पीड़ित अनिल मरकाम ने बताया कि वह चखना लेने गगन की दुकान पर गया था। इस बीच दुकानदार अकड़ कर बात करने लगा। इससे दोनो के बीच विवाद हो गया।
छाती से छाती टकराकर दोनो के बीच विवाद बहस हुई। इसके बाद आरोपी ने उसके सिर में ईंट मार दी। दूसरे पक्ष ने पुलिस को बताया कि सामान लेने आया व्यक्ति नशे में था।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us