Chhattisgarh

बीजापुर- दो किग्रा का प्रेशर कूकर आईईडी बरामद

बीजापुर, 17 अक्टूबर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना पामेड़ एवं कोबरा 204 की संयुक्त टीम जारपल्ली, रासपल्ली की ओर निकली थी। अभियान के दौरान पामेड़ से 01 किमी पूर्व पगडंडी मार्ग पर नक्सलियों द्वारा रविवार की देर शाम लगाये गये 02 किग्रा का प्रेशर कूकर आईईडी बरामद किया गया।

नक्सलियों द्वारा बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए प्रेशर कुकर आईईडी को कमांड स्विच से जोड़ा गया था। सुरक्षा बलों की सतर्कता से नक्सलियों के नापाक इरादे को विफल करते हुये कोबरा की बीडीएस टीम के द्वारा प्रेशर कुकर आईईडी को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button