Chhattisgarh
BREAKING NEWS : तर्रेम कैंप के पास नक्सलियों ने कोबरा 210 बटालियन की टीम पर फायरिंग की, एक जवान को गोली लगी

बीजापुर,17 अक्टूबर।छत्तीसगढ़( chhattisgarh) में नक्सली ( naxali)घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। बस्तर के अलग-अलग इलाकों से लागतार नक्सली घटनाओं की खबरें सामने आ रही है। बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के तर्रेम कैंप के पास नक्सलियों ने कोबरा 210 बटालियन की टीम पर फायरिंग की है। इस फायरिंग( firing) में एक जवान को गोली लगी है।घायल जवान को अस्पताल पहुंचाने निकले टीम पर भी फायरिंग किया है। मौके पर नक्सलियों ने IED भी ब्लास्ट ( blast)किया है।
यह भी पढ़े:-फायरिंग में घायल एसआई, रायपुर में इलाज जारी…
घायल जवान को देर रात MI-17 हेलीकॉप्टर से राजधानी रायपुर लाया गया। घायल जवान का नाम राजेश सूर्यवंशी हैं और वो सेना में एसआई के पद पर पदस्थ है। घ्याल जवान को राजधानी रेफर करने के बाद कोबरा और STF की टीमें इलाके सक्रीय हो गई है
Follow Us