61वां नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियशिप: खरगोन के हिस्से आया गोल्ड और कांस्य पदक, सुनील ने 5 हजार मीटर रेस में जीता गोल्ड

[ad_1]
खरगोनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

खेल के मामले में खरगोन के हिस्से में हर एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं से पदक प्राप्त होने लगे हैं। इस बार दो पदक बैंगलोर से गोल्ड और कांस्य पदक के रूप में आया है। यहां 15 से 19 अक्टूबर तक 61 वी राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चौंपियनशिप बैंगलोर के कांतिविरा आउटडोर स्टेडियम में चल रही है। इस प्रतियोगिता में खरगोन के धावक सुनील डावर ने 5000 मीटर की मेंस रन में गोल्ड मेडल पाया है। इनके अलावा खरगोन के ही रितेश ओहरे ने 1500 मीटर की दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त किया है।

सुनील ने 5 हजार मीटर 14 मिनट 10 सेकंड में और रितेश ने 1500 मीटर 3 मिनट 46 सेकंड में पूरी की
प्रतियोगिता में खरगोन के टांडाबरुड के किसान परिवार में जन्मे सुनील डावर मप्र खेल एवं युवा कल्याण की भोपाल अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। बैंगलोर में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा अधिकृत इस प्रतियोगिता में 5000 मीटर की दौड़ 14 मिनट 10 सेकंड और 45 माइक्रो सेकेण्ड में पूरी की। इसी तरह झिरन्या जनपद में खारया काकड़ा के किसान परिवार में ही जन्में रितेश ओहरे ने 1500 मीटर की दौड़ 3 मिनट 46 सेकेण्ड और 43 सेकेण्ड में पूरी की। इस दौड़ में रितेश की बदकिस्मती रही कि वे कुछ क्षण से पीछे रहने के कारण उनको तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। दूसरे नम्बर पर मप्र के ही परवेज खान ने भी इसी वर्ग में इतने ही समय मे दौड़ पूरी की उन्हें दूसरा नम्बर प्राप्त हुआ। रितेश भी मप्र खेल एवं युवा कल्याण की भोपाल अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
Source link