15 लाख रु. की लागत से मोक्षधाम में बनेगा शेड: विधायक गौरीशंकर बिसेन ने दी राशि, रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा करवाएगा निर्माण

[ad_1]
बालाघाट43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मोक्षधाम में अंतिम संस्कार में आने वाले लोगों को बरसात, धूप में खुले आसमान के नीचे खड़ा रहना पड़ता था। जहां लंबे समय से रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा ने शेड निर्माण की योजना तैयार की गई थी। अब विधायक गौरीशंकर बिसेन ने 15 लाख रुपए की राशि दी है। इसके बाद रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा, मोक्षधाम में शेड निर्माण को लेकर आगे आया है।
जिसका भूमिपूजन 17 अक्टूबर को भाजपा युवा नेत्री मौसम हरिनखेड़े, मोक्षधाम को हरियाली से आच्छादित करने वाले डॉ. गाड़े और रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा अध्यक्ष सौरभ माहेश्वरी एवं सचिव योगेंद्र मेश्राम, दिवास संगठन अध्यक्ष श्रुति तिवारी, सचिव गीता सचदेव एवं प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया गया। इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, क्लब मेंबर रोटे. कमलजीतसिंघ छाबड़ा, अमित रंगलानी सहित अन्य रोटेरियन साथी उपस्थित थे। मोक्षधाम में शेड निर्माण की राशि जारी होने और टेंडर होने के बाद यह काम 18 अक्टूबर से प्रारंभ हो होने की बात कही गई है।

Source link