दतिया में चोरों ने चुराई बाइक: घटना CCTV में कैद, पुलिस ने की FIR दर्ज

[ad_1]
दतिया18 मिनट पहले
दतिया के झांसी बाईपास रोड पर एनडीए पब्लिक स्कूल के पास से चोरों ने बाइक चोरी कर ली। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। चोरी की यह वारदात 15 अक्टूबर की बताई गई है। जिसका वीडियों सोमवार को सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सेवढ़ाचुंगी झिर का बाग इलाके में रहने वाले दया प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि वह इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं। बीते 15 अक्टूबर को वह झांसी बाइपास रोड पर एनडीए स्कूल के पास भानु शर्मा के आरो प्लांट पर अपनी ब्लैक कलर की स्प्लेंडर बाइक क्रमांक एमपी 32 एमडी 2289 लाइट को ठीक करने के लिए गए हुए थे। लाइट ठीक कर जब वह वापस आए तो देखा कि, उनकी बाइक नदारद है।
इसके बाद दया प्रसाद ने पुलिस को शिकायती आवेदन दिया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कराई, तो पता चला की पैदल आए चोर, मास्टर-की कि, मदद से बाइक चोरी कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि बाइक चोरी की घटना की शिकायत उन्होंने पुलिस में की है। हालांकि पुलिस ने आज शिकायत तो दर्ज कर ली है।
Source link