हेलमेट पर जागरुकता के लिए कॉलेज में व्यख्यानमाला: छात्राओं को मतदाता अभियान के लिए भी किया जागरूक, 15 छात्राओं ने भरा फॉर्म

[ad_1]
मंदसौर38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मंदसौर के शासकीय कन्या महाविद्यालय कब छात्राओं को हेलमेट की अनिवार्यता विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। यातायात प्रबहारी शेलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि बताया कि जनसंख्या बढ़ने के कारण वाहनों की अधिकता के चलते पिछले वर्ष देश में 4 लाख 80 हजार 662 रोड एक्सीडेंट हुए जिसमें डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु हो गई।
दोपहिया वाहन से होने वाली मृत्यु के आंकड़ों को हेलमेट की सहायता से रोका जा सकता है। हेलमेट सिर में होने वाली क्षति को कम करने में सर्वाधिक मदद करता है। चौहान ने बताया कि हेलमेट पहनने में शर्म ना करें, बहाने ना बनाए, वाहन की गति नियंत्रित रखें तथा सुचनात्मक संकेतों का पालन करें।
टूव्हीलर वाहन चालकों को हेलमेट पहनना तथा पीछे बैठी सवारी को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि लर्निंग लाइसेंस धारक चालक को अपने पीछे स्थायी लाइसेंस धारक, व्यक्ति को बैठाकर ही वाहन चलाना चाहिए व वाहन पर L लिखा ही होना चाहिए। कार चालकों को सीट बैल्ट लगाना अनिवार्य है यह जानकारी भी दी गई। चौहान ने वाहन बीमा अनिवार्यता विषय पर भी अपने विचार व्यक्त किए।
महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 11 में संचालित उक्त कार्यक्रम में 57 छात्रायें उपस्थित थी इसी कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ दिनेश परमार व कृष्णा कुमावत द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्राओं को मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए निर्वाचन नामावली में प्रपत्र 06 भरकर अपना नाम जुड़वाने हेतु एवं पूर्व से बने हुए मतदाता पहचान पत्र में संशोधन कराने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई।
महाविद्यालय में मतदाता पहचान पत्र बनाने का यह अभियान सात दिवस चलेगा। महाविद्यालय की 15 छात्राओं ने मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरकर अपना पंजीयन करवाया।
कार्यक्रम में महाविद्यालयीन स्टॉफ भी उपस्थित रहा। स्वागत उद्बोधन डॉ.पी.एल. पाटीदार प्राचार्य द्वारा दिया गया तथा संचालन डॉ. निरंजन गंगवाल ने किया।

Source link