पालतू कुत्ते का हमला: बंदर कर रहे थे कुत्ते को परेशान, मालिक के बेटे पर उतार दिया गुस्सा

[ad_1]
शिवपुरी4 घंटे पहले
शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के खरई गांव में एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक के लड़के पर उस वक्त हमला बोल दिया जब वह उसे खाना देने गया हुआ था। पालतू कुत्ते ने बालक को कई जगह काट लिया, जिसके बाद उसे शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जिला अस्पताल में इलाज करा रहे संदीप धाकड़ पुत्र अमर सिंह धाकड़ निवासी खरई ने बताया कि आज दोपहर उसके माता-पिता खेत पर काम करने गए हुए थे, इसी दौरान वह अपने पालतू कुत्ते को खाना देने गया हुआ था। कुत्ता बंधा हुआ था और बंदर उसे कुछ दिनों से परेशान कर रहे थे। इसी बात को लेकर पालतू कुत्ता चिड़ा हुआ था। जैसे ही उसने अपने पालतू कुत्ते के सामने खाना रखा अचानक से उसने हमला बोल दिया। कुत्ते ने उसे कई जगह काट लिया।
पड़ोसी ने कुत्ते से बचाया
पड़ोसी के मकान का काम चल रहा था। उन्होंने संदीप को कुत्ते से बचाया। घायल संदीप को परिजन शिवपुरी के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।
सतना में पालतू कुत्ते ने मालिक पर किया हमला

बड़े भाई ने भोपाल से भेजा जर्मन शेफर्ड, खाना देने वाले युवक को किया लहूलुहान
Source link