खेत में रखे सोयाबीन की फसल जलकर हुई खाक: रतलाम के झरखेड़ी गांव में किसान की सोयाबीन की फसल में लगी आग, 7 बीघा की सोयाबीन की फसल जलकर हुई खाक

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Farmer’s Soybean Crop Caught Fire In Ratlam’s Jharkhedi Village, 7 Bighas Of Soybean Crop Burnt To Ashes

रतलाम3 मिनट पहले

रतलाम के झरखेड़ी गांव के किसान नंदू खाटिया की खेत में पड़ी सोयाबीन की फसल में आग लग गई। आग लगने से किसान की 7 बीघे की सोयाबीन की फसल जलकर खाक हो गई है। सोयाबीन के ढेर में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका । घटना आज देर शाम की है जहां ऊपरमारिया मजरे किसान नंदू के खेत में यह भीषण आग लगी थी। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें किसान परिवार की महिलाएं फसल बर्बाद होने पर रोती बिलखती नजर आ रही है।

दरअसल किसान के खेत में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें झरखेड़ी गांव के किसान नंदू खाटिया नाम के किसान की फसल आग में जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार झरखेड़ी गांव के ऊपरमारिया मजरे कि यह घटना है। जहां खेत पर करीब सात बीघा के सोयाबीन काटकर कर इकट्ठा कर रखे थे, अज्ञात कारण से रविवार शाम जलकर खाक हो गये, यह खेत रत्तागढखेडा के क्षेत्र के पास आता है। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाने और राजस्व विभाग के अधिकारियों को दी गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button