हत्या के 24 दिन बाद भी नहीं मिला आधा शव: आक्रोशित परिजनों ने हाइवे पर किया चक्काजाम, अरोपियों के घरों पर बुल्डोजर चलाने की मांग की

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Mandsaur
- Angry Relatives Did A Ruckus On The Highway, Demanded To Run Bulldozers On The Houses Of The Accused
मंदसौर23 मिनट पहले
मन्दसौर के दलौदा में दर्जी समाज मे सैकड़ों लोगो ने हत्या के आरोपियों के घरों को तोड़ने और आधा शव ढूंढने की मांग को लेकर महू नीमच फोर लेन हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। करीब एक घंटे चले चक्कजाम के बाद पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर मामला शांत हुआ।
दरअसल बीते 22 सितम्बर को समाज के 22 वर्षीय युवक वासुदेव पिता नंदकिशोर टेलर की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की गई थी। मामले में दलौदा पुलिस के एएसआई कन्हैयालाल यादव को लापरवाही बरतने के चलते निलंबित किया गया था। पुलिस ने मामले में तीन नाबालिग सहित युवती के पिता के खिलाफ हत्या की साजिश, हत्या और साक्ष मिटाने के आरोप में प्रकरण दर्ज किया था। मामले में युवती के पिता फरार हैं।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस को हत्या के तमाम सबूत देने के बाद भी दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। एसपी को गुहार लगाने के बाद दलौदा पुलिस आरोपियों से पूछताछ की इसके बाद हत्या का खुलासा हुआ। मामले में पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को एक हफ्ते में मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है।
थाने से सौ मीटर दूर की हत्या, चार दिन लाश पड़ी रही
घटना स्थल थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर है। हत्या के बाद चार दिन लाश घटना स्थल पर ही पड़ी रही। इसके बाद आरोपियों ने शव को 15 किलोमीटर दूर एक कुए में ठिकाने लगाया था।पुलिस को अब भी आधा शव नही मिला है। परिजनों का बड़ा आक्रोश भी इसी को लेकर था।
चक्काजाम करने वालो पर एफआईआर
मामले में पुलिस ने देर शाम हाईवे जाम करने वाले काठ नामजद सहित करीब 50 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है । पुलिस ने फरियादी अंकित पिता कैलाश जाति धाकड (26) निवासी फतेहगढ थाना दलौदा की शिकायत पर सुभाष परमार निवासी इंदौर, सोहनलाल सौलंकी, प्रहलाद धारकिया,सुरेश परमार,सुरेश निवासी जावरा, बबलु राठौर निवासी विश्निया, राहुल पंवार निवासी नगरी, राजेन्द्र मकवाना निवासी दलौदा सहित करीब 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ हाईवे जाम करने के आरोप में प्रकरण दर्ज किया है।



Source link