सिवनी में क्रिकेट टूर्नामेंट: नाइट राइडर्स जेस 11 पहुंची क्वार्टर फाइनल में, लखनादौन ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

[ad_1]
सिवनी39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिवनी में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जेएसपीएल वेटर्न टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए पहले मैच में नाइट राइडर्स और हेल्थ 11 के मध्य खेला गया। हेल्थ 11 के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
10 ओवर में 103 रन
नाइट राइडर्स ने निर्धारित 10 ओवर में 103 रन बनाए। टीम की तरफ से पवन नामदेव ने शानदार 15 गेंद पर 38 रन की पारी खेली। हेल्थ 11 की तरफ से दिनेश चौहान ने 1 ओवर में 3 रन देकर 1 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की। 104 रनों का लक्ष्य को पीछा करने उतरी हेल्थ इलेवन 6.4 गेंद में मात्र 45 रन ही बना पाई। नाइट राइडर्स की तरफ से आलोक जैन घातक गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 4 रन देकर शानदार 7 विकेट लिए, और टीम को 58 रन से जीत दिला दी। इसके साथ ही टीम क्वाटर फाइनल में पहुंच गई।
मैन ऑफ द मैच रहे आलोक
मैच के मैन ऑफ द मैच आलोक जैन रहे। वहीं, लीग के अंतिम मैच में टूर्नामेंट के क्वाटर फाइनल में पहुंचने के लिए राजपूताना और जेस 11 के बीच भिड़ंत हुई। राजपूताना टीम के कप्तान अनूप मिश्रा ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। जेस 11 की तरफ शानदार शुरुआत करते हुए 3.1 ओवर में 40 रन की शानदार शुरूआत की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए जेस 11 की, और विक्की ने 16 गेंद पर 28 रन बनाए, जबकि बंटी सराठे ने वेटर्न के पदार्पण मैच में 19 गेंद में 38 रनों की पारी खेल कर शानदार शुरुआत की।



31 रन से जीतकर क्वाटर फाइनल में पहुंची टीम
राजपूताना की तरफ से भूपेंद्र ठाकुर ने 2 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए राजपूताना को क्वाटर फाइनल में पहुंचने के लिए 108 रन का लक्ष्य 8 प्राप्त करने उतरी टीम की शुरुआत खराब रही, और लगातार विकेट गिरते रहे। टीम ने 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 76 रन ही बना पाई। यह मैच जेस 11 ने 31 रनों से जीत कर क्वाटर फाइनल मैं प्रवेश किया। राजपूताना की तरफ से दिनेश हड़प ने 19 गेंद पर 29 रन की शानदार पारी खेली। जेस 11 की तरफ से अरुण यादव ने 2 ओवर मैं 12 रन देकर शानदार 4 विकेट लिए।
मैच के मैन ऑफ द मैच रहे अरुण यादव
रविवार को टूर्नामेंट का पहला क्वाटर फाइनल लखनादौन तरफ GSC वील्स के मध्य खेला गया। GSC के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लखनादौन ने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 85 रन ही बना पाई लखनादौन की तरफ से जीत सिंह ने 35 रनों की पारी खेली। GSC की तरफ से सुशील ठाकुर ने 9 रन देकर 3 विकेट लिए। 86 रनों का पीछा करने उतरी टीम ने मात्र 6 विकेट के नुकसान पर 74 रन ही बना पाई और लखनादौन ने यह मैच 11 रनों से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मैन ऑफ द मैच जीत सिंह रहे
रविवार को तीनों मैच के मुख्य अतिथि गोलू सक्सेना, प्रमोद मिश्रा, करम सिंह बघेल, जय मासाब रहे। निर्णायक की भूमिका सुनील सिंह और सादाम रहे।
Source link