छतरपुर पुलिस ने 24 घंटे में किए 29 प्रकरण दर्ज: 29 आरोपियों से 136.62 लीटर अवैध शराब की जब्त

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

छतरपुर पुलिस ने 24 घंटे की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसमें कुल 29 प्रकरण दर्ज किए गए और 29 आरोपियों 136.62 लीटर शराब की जब्त। जिसकी अनुमानित कीमत 49 हजार 637 रुपए है।मामले में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 5, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 5 आरोपियों के खिलाफ 10 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। सिगरेट एंड टोबैको प्रतिबंधित एक्ट 2003 के तहत 25 आरोपियों के खिलाफ 25 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। अवैध मादक नशा कराने वाले 54 स्थानों की चैकिंग की गई और अवैध शराब पिलाने वाले 79 स्थानों की चैकिंग की गई।
छतरपुर पुलिस वैधानिक कार्यवाही के साथ-साथ आम जनता और बच्चों के बीच नशे से मुक्ति पाने के लिए जागरूकता शिविर भी आयोजित कर रही है।जिसमें बड़ी संख्या में स्कूल, कॉलेज, बाजार आदि में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। छतरपुर पुलिस संदेश दे रही है कि आइए हम बनाए नशा मुक्त छतरपुर नशा मुक्त गांव छतरपुर पुलिस आपकी सुरक्षा में तत्पर है।




Source link