हेलमेट जागरूकता रैली: ओरछा में वाहन चालकों के साथ-साथ पीछे बैठने वालों से भी की हेलमेट पहनने की अपील

[ad_1]
निवाड़ी28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

वाहन चालकों को सड़क हादसों से बचाने के लिए रविवार को निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील में यातायात पुलिस ने हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की समझाइश दी गई।
लोगों को नशे से दूर रखने के लिए नशा मुक्ति अभियान के साथ-साथ निवाड़ी में हेलमेट जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। रविवार को निवाड़ी पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह डावर के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक बृहस्पति कुमार साकेत के साथ यातायात बल ने ओरछा के आम नागरिकों ने मिलकर हेलमेट जागरूकता रैली निकाली। ओरछा नगरी में आने वाले सैलानियों को यह संदेश दिया कि दो पहिया वाहन पर सदैव हेलमेट धारण करके ही वाहन चलाए। इसी के साथ चार पहिया वाहन को भी सीट बेल्ट लगाने की समझाइश दी गई।
इस दौरान बृहस्पति कुमार साकेत ने कहा कि हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं यही सड़क दुर्घटना से बचने का जीवन सूत्र है। उन्होंने कहा कि स्वयं हेलमेट पहने और दो पहिया वाहन में पीछे बैठने वाले व्यक्ति जिसे परेलियान राइडर कहा जाता है उसे भी हेलमेट पहनने का अवश्य कहे। यातयात के नियमों का सजगता से पालन कर लोगों को भी सुरक्षा प्रदान करें। इसी संदेश के साथ जागरूकता रैली निकालकर प्रचार-प्रसार किया गया।

Source link