महिला से लूट का मामला: तीन बाइक सवारों ने गले से सोने की चेन खींची, लोगों ने पीछा कर एक बदमाश को पकड़ा

[ad_1]

धार11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्राम कुक्षी के व्‍यस्‍तम मार्ग लक्ष्‍मी चौक से बाइक सवार बदमाश ने सरेराह एक विवाहिता से चैन स्‍नेचिंग की घटना को अंजाम दिया। तीन बाइक सवार बदमाशों ने लक्ष्‍मी चौक पर जा रही विवाहिता के गले से चेन झपटी। विरोध करने पर महिला गिर गई, जिससे उसे चोट भी आई है। चेन झपटने के बाद महिला ने पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में सफल हो गए।

गले में से चेन खींचकर दिया धक्का
दरअसल, कुक्षी निवासी आयुषी पति यश गुप्‍ता अपने घर से मंदिर की ओर जा रही थी। लक्ष्‍मी चौक के पास एक बाइक पर सवार तीन लोग आए। उनमें से बीच में बैठे युवक ने आयुषी की गले से सोने 20 ग्राम वजनी चेन और उसमें लगा पैंडल छीनने की कोशिश की। आयुषी ने चेन का पकड़ा तो बाइकर्स उसे धक्‍का देकर वहां से भाग निकले। धक्‍का लगने पर आयुषी घटनास्‍थल पर गिरकर चोटिल हो गई। आयुषी ने उठकर बाइक सवारों का पीछा भी किया, लेकिन वह तेज रफ्‍तार से निकल गए।

लोगों ने चोरों का पीछा कर एक को पकड़ा
आयुषी के चिल्‍लाने पर क्षेत्र के लोगों ने बाइक सवारों का पीछा कर डाेंगर दरवाजा पडाव क्षेत्र से उमेश पिता एचलिया को पकड़ लिया। उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उमेश से सख्‍ती से पूछताछ की तो उसने अपने अन्‍य साथियों के नाम भी बताए हैं।

इन आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश
आयुषी पति यश की रिपोर्ट पर कुक्षी थाने पर आरोपी उमेश पिता एचलिया उर्फ मुकेश अलावा निवासी पिपल्वा, राजू पिता रिछू, रघु निवासी पिपल्वा के खिलाफ धारा 392 में मामला दर्ज किया है। टीआई ब्रजेश मालवीय के अनुसार घटना की सुचना के बाद मामला दर्ज कर लिया है, शेष आरोपियों की तलाश की जारी हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button