संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में हादसा: रोलर बेल्ट में फंसने से युवक की मौत, मजदूरों ने प्लांट में किया हंगामा, काम किया बंद

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Umaria
- Youth Dies Due To Getting Stuck In Roller Belt, Workers Create Ruckus In Plant, Work Stopped
उमरिया22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली मंगठार में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में युवक की मौत हो गई। इसके बाद मजदूरों ने प्लांट में हंगामा कर काम बंद कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में रोलर बेल्ट में फंस जाने से 20 वर्षीय श्रमिक राहुल सिंह की मौत हो गई।
जानकारी लगते ही प्लांट में कार्यरत मजदूरों ने काम बंद कर दिया। लापरवाह कंपनी पर मामला दर्ज करने की मांग करने लगे। ताप विद्युत केंद्र में अलग-अलग कार्यों के लिए ठेका में मजदूरों से कार्य करवाया जाता है। पुलिस और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे हैं। वहीं एकजुट श्रमिक मृतक के परिजनों को मुआवजा की मांग कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us