नावथा स्थित ताप्ती नदी में मिला अधेड़ का शव: पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला, 3 दिन पहले घर से लापता था

[ad_1]
बुरहानपुर25 मिनट पहले
नावथा में ताप्ती नदी में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने उसका शव बरामद किया। वह 13 अक्टूबर से घर से लापता था। मृतक की पत्नी शांति बाई ने नेपानगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव बरामद कर मर्ग कायम किया। मामले की जांच की जा रही है।
नेपानगर थाना एसआई सुरसिंग चौहान ने बताया कि ताप्ती नदी से नावथा के पास एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। इसकी सूचना उसके पुत्र निलेश ने पुलिस को दी। तब टीम मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
नावथा का ही रहने वाला है मृतक
मृतक बसंत डोंगर सिंग ग्राम नावथा का ही रहने वाला है। वह 13 अक्टूबर से लापता था। वह ताप्ती नदी में कैसे डूबा पुलिस इसकी जांच कर रही है, क्योंकि परिजन की ओर से उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
Source link