रिकाॅर्ड तोड़ आवक: सीजन में पहली बार प्याज की 41 हजार कट्टे की आवक, वाहनाें की कतार तीन किमी लंबी लगी; भाव 18 रुपए किलो

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • For The First Time In The Season, 41 Thousand Bags Of Onions Arrived, The Queue Of Vehicles Was Three Km Long; Price 18 Rupees Kg

उज्जैन16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • बेस्ट बीज वाली बड़ी लहसुन एक लॉट 4000 रुपए क्विंटल बिकी
  • मंडी में किसानों को भाव अच्छे मिले और भुगतान के साथ पारदर्शी नीलामी हो रही

चिमनगंज मंडी में प्याज उपज की सीजन की रिकाॅर्ड तोड़ आवक हुई। प्याज की भारी आवक 41 हजार कट्टे पहुंचने के कारण रोड जाम हो गए। इसका कारण एक दिन पहले मंडी बंद हाेना और भाव अच्छे मिलना बताया जा रहा है। भाव 1000 से 1800 रुपए प्रति क्विंटल रहे। शुक्रवार रात 8 बजे से ही वाहन मंडी में आने लग गए थे। सुरक्षा गार्ड ने रातभर वाहनों को कतारबद्ध करवाया। वाहनों की कतार मंडी से करीब तीन किमी दूर तक पहुंच गई।

मंडी सचिव उमेश शर्मा बसेड़िया ने बताया मंडी में किसानों को भाव अच्छे मिले और भुगतान के साथ पारदर्शी नीलामी हो रही है। गणेश ट्रेडिंग कंपनी के जितेंद्र सिद्धवानी ने बताया भाव पहले से तेजी वाले चल रहे हैं। 10-12 दिन में 8-10 रुपए की तेजी आई लेकिन शुक्रवार को 2 से 3 रुपए भाव घटे हैं। नए भाव 15 से 18 रुपए तक रहेंगे। अब ज्यादा भाव मिलने की संभावना कम है। मंडी प्रभारी राजेश गेहलोत ने बताया सीजन की सबसे बड़ी आवक 41 हजार कट्टे रही। इधर बेस्ट बीज वाली बड़ी लहसुन एक लॉट 4000 रुपए क्विंटल बिकी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button