जान दी: गेम में 35 हजार रुपए हारे फॉर्मेसी के छात्र ने दी जान, पुलिस मामले की जांच कर रही

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Pharmacy Student Lost 35 Thousand Rupees In The Game, Police Is Investigating The Matter

सागर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • सुसाइड नोट में यह नहीं लिखा कि वह कौन-सा गेम खेल रहा था

रजाखेड़ी में रहने वाले फार्मेसी के एक छात्र ने बीती रात फांसी लगाकर जान दे दी। उसके कमरे से मिले सुसाइड नोट में आत्महत्या के पीछे गेम खेलने और 35 हजार रुपए हारने का जिक्र है। छात्र दमोह का रहने वाला है। वह यहां अपने जीजा के यहां किराए से रहकर निजी कॉलेज से बीफार्मा फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुसाइड नोट में यह नहीं लिखा कि वह कौन-सा गेम खेल रहा था।

फिर भी अंदेशा जताया जा रहा है कि ऑनलाइन गेम की लत के कारण वह रुपए हार गया और आत्महत्या कर ली। मकरोनिया थाना प्रभारी एमके जगेत ने बताया कि दमोह निवासी 18 वर्षीय मानवेंद्र पिता भुवन लोधी का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। मानवेंद्र बीफार्मा फर्स्ट ईयर का छात्र था। उसके पास से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि वह गेम खेलता था। जिसमें 35000 रुपए हार गया है। जिससे कर्ज हो गया है। इसी के चलते वह जान दे रहा है। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button