युवक की हत्या कर ट्रैक पर फेंका शव: जबलपुर में रंजिश के चलते 7 लोगों ने लाठी डंडे से पीटा; फिर फेंका शव

[ad_1]
जबलपुर11 घंटे पहले
फाइल फोटो।
जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र के परियट महगवां में रंजिश के चलते 7 लोगों ने एक युवक की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। आरोपियों ने उसके शव को रेलवे ट्रैक में फेंक दिया। इसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई। जीआरपी ने मामले में मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू की। पनागर थाने में मृतक के परिजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने मामले सातों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
यह था मामला
पनागर टीआई आरके सोनी ने बताया कि परियट महगवां निवासी विकास पटेल बुधवार सुबह घर से निकला था। लेकिन वह रात को वापस नहीं पहुंचा। जब उसके स्वजन ने तलाश की। तो उसका कुछ पता नहीं चला। गुरुवार को विकास का शव खैरी रेलवे लाइन के पास मिला। मामले की सूचना पर जीआरपी ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की और मृतक की शिनाख्त होते ही उसके स्वजन को मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने उसकी शिनाख्त की।
टीआई आरके सोनी के मुताबिक परिजनों का आरोप है कि विकास की हत्या की गई है। आशंका पर जांच शुरू की गई। इसके बाद हत्या की पुष्टि हुई। फिर आरोपियों के बारे में जांच करवाई गई। पता चला कि आरोपी मोनू गोटिया, रोहित ठाकुर, राहुल गोटिया, कन्हैया गोटिया, कटंगी गोटिया, सत्येन्द्र और एक अन्य से विकास की रंजिश चल रही थी। संदेह पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Source link