जिला चिकित्सालय में आयोजन: निक्षय मित्र बने कृषि मंत्री कमल पटेल, 25 टीबी मरीजों को गोद लेकर दिया पोषण आहार किट

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Harda
- Agriculture Minister Kamal Patel Became Nikshay Mitra, Adopted 25 TB Patients And Gave Nutritional Diet Kit
हरदा7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शनिवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल ने 25 क्षय रोग के मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण आहार किट वितरित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री पटेल ने कहा कि हमें 2025 तक भारत को टीबी मुक्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करना है।
इस अवसर पर उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों से निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों को गोद लेकर सहयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा ने प्रस्तुत की। जिला क्षय अधिकारी डॉ. सुभाष जैन ने बताया कि जिले में 513 टीबी मरीज उपचार ले रहे हैं।राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निक्षय पोषण योजना में हरदा जिले ने मध्यप्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष भारती राजू कमेड़िया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गहलोत,भाजपा जिला अध्यक्ष अमरसिंह मीणा,जिला पंचायत सदस्य कविता शर्मा,नगर मंडल अध्यक्ष विनोद गुर्जर, सुभाष शर्मा, लीलाधर बांके,पार्षद लोकेश मराठा, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचपी सिंह, सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. मृत्युंजय सिंह गहलोत, डॉ. शैलेन्द्र सिंह परिहार, मीडिया ऑफीसर आई तिग्गा, डीपीएम आशीष साकल्ले, पीएमडीटी कोआर्डिनेटर अजीत पाल, शैलेष वर्मा, ममता गुहा, जावेद खान, संजय ढाका, बलराम विश्वकर्मा सहित बड़ी अन्य लोग उपस्थित रहे।

Source link