अवैध शराब के अड्डों पर पुलिस की कार्रवाई: कोई पेड़ पर तो कोई चट्टानों के बीच छिपाकर बेचता था, घास में भी पड़ी मिली अवैध शराब

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Niwari
- Some Used To Sell Hidden Among The Rocks On The Tree, The Liquor Found Hidden In The Grass Too
निवाड़ी5 घंटे पहले
निवाड़ी जिले में चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब का धंधा करने वालों के ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है। इस दौरान शराब छिपाने के ऐसे-ऐसे ठिकाने सामने आ रहे हैं जिन्हें देखकर पुलिस अफसर दंग रह जाते हैं। जब मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस दबिश देने गई तो हक्का-बक्का रह गई। कोई पेड़ पर पत्तियों के बीच शराब छुपाकर रखा हुआ था, तो किसी ने पहाड़ियों पर पत्थरों के बीच शराब छुपा कर रखी थी। किसी ने जंगल के बीच डेरा डाला हुआ था तो कोई कंडों और घास फूस के बीच शराब बनाने का काम कर रहा था।
निवाड़ी की पृथ्वीपुर पुलिस ने 6 दिन पहले एक ऐसे ठिकाने का खुलासा किया जो जंगल के बीचों-बीच शराब की भट्टी चला रहा था। शुक्रवार को भी ऐसे ठिकाने का खुलासा किया जहां पर कंड़ों और घास-फूस के बीच शराब की कैने भरकर रखी गई थी, और यहीं से उसका विक्रय भी किया जा रहा था। जब पुलिस यहां पहुंची तो एक महिला का पति तो भाग निकला लेकिन वह महिला कंडों के बीच छुप कर बैठ गई। शन पुलिस ने जिस स्थान का खुलासा किया उसे जानकार आप चौंक जाएंगे।

पुलिस को देख कंडों में छुपी महिला
पृथ्वीपुर कस्बे से लगे बरतरया खिरक में भी कच्ची महुआ शराब बनाने का काम किया जा रहा था। इसकी सूचना पर एसडीओपी पृथ्वीपुर टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। दबिश के दौरान मनोहर कुशवाहा नाम का युवक भूसे वाले घर में महुआ लाहन के डिब्बे और अवैध शराब छिपाकर रखे हुए था। बगल में पापोली कुशवाहा भी शराब बनाने का काम कर रहा था, जिसकी पत्नी पुलिस को देख दूसरे के घर में कंडे व भूसे के ढेर में जाकर छुप गई। महिला आरक्षक और पुलिस ने छानबीन की तो महिला छुपी हुई मिली और फिर उसके घर से महुआ लाहन जब्त कर उसे नष्ट किया, अवैध शराब जब्त की। यहां से पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से लगभग 70 लीटर अवैध शराब जब्त कर दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
पेड़ पर पत्तियों के बीच छुपा रखी थी शराब की कैन
पृथ्वीपुर एसडीओपी पृथ्वीपुर संतोष पटेल, थानेदार संदीप यादव, पीएन भट्ट, हवलदार सुरेश यादव, सिपाही राहुल यादव, पुष्पेंद्र यादव, कुमार शानू के साथ बीर सागर के बनियानी हार में गए हुए थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शैलेंद्र यादव पिता सुजान यादव पहाड़ी के किनारे डेरे में अवैध रुप से कच्ची शराब बनाता है, जिसे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। सूचना के बाद पानी से भरे नाले व कीचड़ भरे रास्ते को पार करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां 2 घंटे की सर्चिंग के बाद कुछ नहीं मिला। पहले अरोपी ने 1 किलोमीटर का नाला घुमाया, फिर आसपास के लोगों ने तलैया की ओर होने का संकेत दिया। इसी दौरान सेवानिवृत्त होने वाले सहायक उप निरीक्षक भट्ट पेड़ के नीचे चट्टान में बैठ गए और वहां आसपास एसडीओपी की टीम तालाश कर रही थी। तभी उनकी पैनी नजर पेड़ की डालियों पर पड़ी और उसमें केन छिपी हुई मिली। इसके बाद हवलदार सुरेश यादव ने बरगद के पेड़ में चढ़कर डालियों में छिपी केन निकाली। उसके बाद तलाशी ली तो पेड़ पर बने कच्चे घर के अंदर भूसे में केन एवं पहाड़ी में चट्टानों के बीच शराब व लाहन से भरी हुई प्लास्टिक की केन मिली। यहां से जब्त करीब 98 लीटर कच्ची अवैध शराब को पुलिस ने जब्त कर नष्ट करवाई। पुलिस आरोपी से उसके अन्य ठिकानों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

Source link