सांसद नकुलनाथ ने होटल में चखे पकोड़े!: छिंदवाड़ा के फेमस शंकर भाऊ की होटल में खाए ब्रेड पकोड़े, मेयर और कांग्रेस अध्यक्ष रहे मौजूद, देखे VIDEO

[ad_1]
छिंदवाड़ा4 घंटे पहले
सांसद नकुलनाथ ने आज छिंदवाड़ा के रेलवे स्टेशन के पास स्थित शंकर भाउ होटल में ब्रेड पकोड़े का स्वाद चखा। सांसद नकुलनाथ के इस मिजाज को देखकर हर कोई हतप्रभ रह गया क्योंकि ये पहला मौका था जब सांसद ने पिछले 5 सालों में कहीं किसी होटल में इस तरह से आम लोगों के साथ ब्रेड पकोड़े का स्वाद चखा हो।
गौरतलब हो कि इस दौरान उनके साथ एसी आयोग के अध्यक्ष गुरूचरण खरे, कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, जय सक्सेना, युकां अध्यक्ष एकलव्य आहके, मेयर विक्रम आहके सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे जिन्होंने इस दौरान अपने सांसद के साथ ब्रेड पकोड़े का आनंद लिया।
ले चुके है चाय की चुस्की
इससे पहले सांसद नकुल नाथ इंजीनियर चाय वाले के यहां चाय की चुस्की ले चुके है, इस तरह से सार्वजनिक फू ड स्ट्रीट पर पकोड़े का स्वाद चखने को लेकर सांसद की सहजता सामने आ गई है।
Source link