हत्या या हादसा जांच मे जुटी पुलिस: नेशनल हाईवे मे मिली युवक की लाश, रात से गायब था युवक

[ad_1]

जबलपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

नागपुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर पुल के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की लाश के पास उसकी मोटरसाइकिल भी मिली हैं। मौके पर जमा भीड़ ने सिहोरा थाना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद एसडीओपी और थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे । पुलिस ने युवक का शव पुलिया से बाहर निकलवाया। मृतक के जबड़े, सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले। मृतक की पहचान ग्राम बरगी निवासी अमित तिवारी (34 ) के रूप में हुई। परिजनों का आरोप है कि यह एक्सीडेंट नहीं है बल्कि साजिश के तहत अमित की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक अमित की लाश दोपहर को भैंस चराने वाले एक व्यक्ति पुलिया के नीचे पानी में उतराती देखी। लाश मिलने की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकलवाया। मृतक अमित रात को खाना खाने के बाद बजरंगबाड़ा स्थित रेस्टोरेंट जाने की बात कहकर घर से निकला, लेकिन रात 10 बजे तक वह रेस्टोरेंट्स नहीं पहुंचा। इस बीच अमित के बड़े भाई ने रेस्टोरेंट में बैठे सबसे छोटे भाई अरविंद को फोन लगाकर पूछा कि अमित रेस्टोरेंट्स आया कि नहीं अरविंद ने जवाब दिया कि अमित भैया रेस्टोरेंट्स नहीं आए हैं।

मृतक के भाई आनंद तिवारी के मुताबिक रात करीब 11 बजे के लगभग अमित को फोन लगाया। अमित ने बताया कि वह रेस्टोरेंट्स पहुंचने वाला है। कुछ देर बाद अमित मोटरसाइकिल से रेस्टोरेंट पहुंचा, जहां उसका सबसे छोटा भाई अरविंद पहले से मौजूद था। रेस्टोरेंट्स पहुंचते ही अमित के मोबाइल की घंटी बजी और सामने वाले व्यक्ति ने अमित से कहा कि आपसे मिलना है। इतना सुनते ही अमित ने गाड़ी लौटा कर संबंधित व्यक्ति से मिलने चला गया। रात में आनंद ने अमित को कई बार फोन लगाया। अमित का फोन कवरेज एरिया से बाहर और स्विच ऑफ बता रहा था।

मृतक के भाई आनंद का आरोप है कि पूरे मामले को साजिश के तहत दुर्घटना बताया जा रहा हैं। साजिश के तहत हत्या की वारदात अंजाम दी गई और इससे दुर्घटना दिखाया जा रहा है। सिहोरा थाना पुलिस अब सीडीआर के माध्यम से आखरी बार अमित के साथ किस से बात हुई इसकी जांच मे जुट गई हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button