गो बचाओ समिति ने किया बाजार बंद का आवाह्न: दुकानदारों से की दुकान बंद करने की अपील, गोवंशों को गोशालाओं में भेजने की अपील

[ad_1]
अशोकनगर17 मिनट पहले
अशोकनगर में गोवंश को गोशलाओं में रखवाने की मांग को लेकर एक दिन पहले ही बाजार बंद का आव्हान किया था। दोपहर तक बाजार बंद रखना था। जिसका शनिवार को मिला जुला असर देखा गया। गो बचाओ समिति के लोगों ने बाजार में जाकर दुकानदारों से दुकानें बंद करने का आग्रह किया। इस दौरान वह स्टेशन रोड, सुभाष गंज, सराफा बाजार, गांधी पार्क मिलन तिराहा होते हुए गांधी पार्क पहुंचे और दुकानें बंद कराने का आग्रह किया। इस दौरान कई दुकानदारों ने सहयोग किया और अपनी दुकानें बंद कर लिए। इसका असर शहर के मुख्य बाजार में दिखा।
मांगों के लिए करवाया बाजार बंद
सड़कों पर घुम रहे आवारा गोवंशों को गौशालों में भेज दिया। गोवंश की तस्करी के दौरान जो वाहन पकड़े हैं, उन वाहनों को राजसात किया जाए। ताकि कोई पशुओं की तस्करी ना करें। गायों के लिए जो चरनोई भूमि है जिस पर दबंगों ने कब्जा जमाया है उसे मुक्त कराया जाए। ताकि, गायों को चरने की भूमि बची रहे। कई गौशालाएं अभी तक चालू नहीं हुई हैं। उन गौशालाओं का संचालन किया जाए।
अशोकनगर में कई गोशालाएं बनी है। फिर भी सड़कों पर आवारा गोवंश निराश्रत घुम रहे हैं। गोवंश को गोशाला में भिजवाने के लिए गो सेवाकों ने गो बचाओ समिति बनाई है। समिति द्वारा सबसे पहले आवारा मवेशी को गौशाला में भिजवाने की मांग का ज्ञापन दिया है। इस दौरान उन्होंने कई और भी मांगे रखी थी। 2 दिन पहले गांधी पार्क पर प्रदर्शन किया गया था। लेकिन फिर भी सुनवाई नहीं हुई।
Source link