परिवहन व पुलिस विभाग का एक्शन: रीवा में शहर से देहात तक 261 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई, 21 वाहन जब्त, 2.29 लाख वसूला राजस्व

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Challan Action Against 261 Vehicles From City To Countryside In Rewa, 21 Vehicles Seized, 2.29 Lakh Revenue Recovered

रीवा35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संभागीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के बाद रीवा जिले में शुक्रवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। यहां एक ही दिन के अंदर 261 वाहनों का चालान​ किया गया। साथ ही 21 वाहनों के खिलाफ जब्ती की कार्रवाई की गई है। वहीं 2.29 लाख राजस्व वसूला गया है। शहर से देहात तक परिवहन विभाग व पुलिस के एक्शन से वाहन चालको में हड़कंप की स्थितियां रही है।

बता दें कि बीते दिनों संभागायुक्त और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने संभागीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बेपरवाह वाहन मालिकों और चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। ऐसे में 14 अक्टूबर को परिवहन और पुलिस विभाग ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। विभिन्न थाना क्षेत्रों के सामने 945 वाहनों की जांच की गई।

जहां 261 वाहनों के विरुद्ध मौके पर ही चालान काटकर 2,28,516 रुपए का राजस्व वसूल किया गया है। इसमे 63 दोपहिया वाहन, 183 बस, ऑटो, मैजिक, यात्री वाहन और 15 माल वाहक शामिल है। चालानी कार्रवाई सोहागी थाना, गढ़ थाना, मनगवां थाना, गुढ़ थाना, सगरा थाना और गोविंदगढ़ थाना में एक साथ की गई।

इन मार्गों में चला चेकिंग अभियान
आरटीओ मनीष त्रिपाठी ने बताया कि रीवा-प्रयागराज मार्ग, रीवा-मिर्जापुर मार्ग, रीवा-सीधी मार्ग बाया गोविंदगढ़, रीवा-सीधी मार्ग बाया गुढ़, रीवा-सिरमौर मार्ग शामिल रहा है। एडीजीपी केपी वेंकटेश्वर राव के आदेश पर परिवहन विभाग को सभी थानों पर स्पेशल पुलिस बल का इंतजाम किया गया था। यह संपूर्ण बल रीवा से सभी थानों पर भेजा गया था।

सभी थाना प्रभारियों ने दिया साथ
परिवहन अधिकारी ने बताया कि कार्यवाही के दौरान 6 जगहों के थाना प्रभारी उपस्थित रहे। उन्होंने दो पहिया वाहन चालक के ऊपर हेलमेट ना लगे होने, चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट ना लगे होने, यात्री वाहनों में दिशा सूचक यंत्र, आपातकालीन गेट के पास सीट का लगा होना, वाहनों की लाइटे सुरक्षित रूप से जल रही है कि नहीं, इन सभी की विशेष चेकिंग की गई।

आपातकालीन द्वार से निकलवाई सीट
12 बसों में आपातकालीन द्वार के सामने लगी सीटों को निकलवाकर जब्त कर लिया गया है। साथ ही बसों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई। इसके अलावा सगरा थाने में 14 वाहन और गढ़ थाने में एक यात्री बस समेत 7 यात्री वाहन जब्त किए। चेकिंग के दौरान तीन बकाया कर वाले वाहनों से 86416 रुपए शासन का बकाया मोटरयान कर भी जमा कराया गया।

ये अधिकारी हुए शामिल
वाहन चेकिंग में रीवा आरटीओ मनीष त्रिपाठी, हनुमना चेक पोस्ट प्रभारी आरबी सिंह, चाकघाट चेकपोस्ट प्रभारी अजय मार्को, थाना सोहागी प्रभारी ओंकार तिवारी, गुढ थाना प्रभारी अरविंद राठौर, सगरा थाना प्रभारी निशा खूता, गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल, मनगवां थाना प्रभारी जेपी पटेल, गढ़ थाना प्रभारी आरके गायकवाड़ ने अहम भूमिका निभाई है।

परिवहन विभाग में इनका रहा सहयोग
चेकिंग अभियान में परिवहन विभाग के आशुतोष सिंह, मान सिंह, अखिलेश सिंह, राजपाल सिंह, चंद्रशेखर बहरोलिया, रामसुख कोल, नरेंद्र सिंह, मुन्नालाल मिश्रा, अनिल खन्ना आदि शामिल रहे। इसके अलावा इन सभी जब्त 21 वाहनों से लगभग 8 लाख का राजस्व प्राप्त होने की संभावना है। यह कार्यवाही आने वाले दिनों में निरंतर जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button