ये कैसी स्वच्छता: माखनलाल चतुर्वेदी बस स्टैंड में मकड़ी के जाले तो नए बस स्टैंड में जलभराव से पनप रहे मच्छर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Spider Webs In Makhanlal Chaturvedi Bus Stand And Mosquitoes Growing Due To Waterlogging In New Bus Stand

खंडवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में बेहतर सफाई के कारण देश के 4355 शहरों में 21वां स्थान और 1 से 10 लाख जनसंख्या वाले 382 शहरों में 12वां स्थान मिलने के साथ ही प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान मिलने वाले खंडवा में अब हालत बदतर नजर आने लगे हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए तैयारी कर रहे शहर के बस स्टैंड के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर जगह-जगह गंदगी नजर आ रही है। वार्डों में नालियां क्रासिंग वाले स्थानों पर चोक पड़ी है। सबसे खराब हालत पंडित माखनलाल चतुर्वेदी बस स्टैंड और श्री गणेश गोशाला के पास बनाए नए बस स्टैंड पर हैं।

वहीं शहर के प्रमुख क्षेत्र सिनेमा चौक, घंटाघर, जलेबी चौक, जय अम्बे चौक, मेडिकल चौक और शिवाजी चौक पर अतिक्रमणकारियों द्वारा हाथ ठेलों के आस-पास फलों का कचरा फेंककर गंदगी फैलाई जा रही हैं। इन पर निगम के जिम्मेदार किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं जाना आश्चर्यजनक हैं।

ऐसे ही हालात रहे तो 1 अक्टूबर को स्वच्छता के लिए मिला स्थान भी निगम अमला सुरक्षित नहीं रख पाएगा। शुक्रवार को भास्कर ने शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों की पड़ताल की तो शहर की सफाई व्यवस्था की हकीकत सामने आई। पं.माखनलाल चतुर्वेदी बस स्टैंड की दीवारों पर मकड़ी के जालें और परिसर में जगह-जगह गंदगी दिखाई दी। डॉ.भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के आसपास भी जाले लगे हुए हैं। सिनेमा चौक स्थित दधीचि पार्किंग स्थल पर पक्षियों की बीट और जलभराव के कारण गंदगी फैल रही है। इसी तरह गणेश गोशाला के पास नए बस स्टैंड परिसर में पानी का गड्‌ढा भरा होने से गंदगी फैल रही है। इससे मच्छर भी पनप रहे हैं।

तीन मामले… सिनेमा चौक, बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर अतिक्रमणकारी फैला रहे गंदगी
1. पक्षियों की बीट से दुर्गंध, पेड़ के नीचे कचरे का ढेर

सिनेमा चौक स्थित दधीचि पार्किंग स्थल पर पैवर ब्लाक उखड़ने से गड्ढों में पानी जमा हो रहा है। यहां पेड़ के नीचे कचरे का ढेर लगा हुआ है। पक्षियों की बीट से गंदगी और दुर्गंध फैल रही है। लोगों ने बताया यहां सफाईकर्मी नियमित काम करते हैं। इसके बावजूद गंदगी फैल रहती है। यहां से दिनभर लोग मुंह पर कपड़ा रखकर निकलते हैं। इसी क्षेत्र में चाट के ठेले होने से जूठन भी कचरे के साथ ही फेंक रहे हैं। इससे लगातार गंदगी फैल रही है।

2. सफाईकर्मी सिर्फ झाडू लगाकर चलते बने
शहर के बीचों बीच स्थित पं. माखनलाल चतुर्वेदी बस स्टैंड की दीवारों और छतों पर लटके मकड़ी के जाले निगम के स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए की जा रही तैयारी की हकीकत बता रहे हैं। यहां के व्यवसायियों ने बताया कि कुछ दिन पहले निगम के कर्मचारियों ने सफाई की, लेकिन जाले नहीं हटाए। सिर्फ आसपास झाड़ू लगाकर चले गए।

3. डस्टबिन कचरे से भरे, जलभराव होने से पनप रहे मच्छर
गणेश गोशाला के पास स्थित नए बस स्टैंड पर जगह-जगह कचरे के ढेर हैं। यहां शुक्रवार डस्टबिन कचरे से भरे नजर आए। यात्रियों के बैठने वाले स्थान पर गोबर के ढेर थे। निकासी व्यवस्था नहीं होने से दुकानों का पानी जमा हो रहा है। इसमें लोग कचरा फेंक रहे हैं। लोगों ने बताया कुछ दिन पहले सफाई हुई लेकिन पानी निकासी के प्रयास नहीं किए।

इधर… कचरा लेने वाहन आ रहे और न नालियों से निकाल रहे मलबा
पदम कुंड वार्ड की दुबे कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में कचरा संग्रहण करने वाले वाहन भी नियमित नहीं पहुंच रहे हैं। वाहन अलग-अलग गलियों में एक से दो दिन के अंतराल से पहुंच रहे हैं। इससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही स्थिति इस वार्ड में सफाई की भी हैं। नालियों से मलबा यहां कई महिनों से नहीं निकाला। मुख्य चौराहे की क्रासिंग मलबे से चोक हो गई है। इस कारण नाली पानी से भरी हैं और आस-पास के क्षेत्र में मच्छर पनप रहे हैं। ऐसे ही हालात शहर के अन्य वार्डों में भी हैं।

जल्द व्यवस्था सुधारेंगे
स्वच्छता में शहर को बेहतर बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। जहां गंदगी हैं, वहां जोन प्रभारियों को निर्देशित कर सफाई कराएंगे। जहां गड़बड़ होगी व्यवस्था सुधारेंगे। -मनीष पंजाबी, प्रभारी स्वच्छता अधिकारी

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button