एसपी कार्यालय का घेराव: किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने की मांग, जमकर की नारेबाजी; उग्र आंदोलन की भी दी चेतावनी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sheopur
- Demand For Withdrawal Of Cases Filed Against Farmers, Sloganeering Fiercely; Also Warned Of Violent Agitation
श्योपुर9 घंटे पहले
बड़ौदा थाना पुलिस ने किसानों के खिलाफ दर्ज की गई एफ.आई.आर का अब विरोध शुरू हो चुका है। शुक्रवार को किसानों ने विरोध रैली निकालकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। एफ.आई.आर के विरोध में जमकर नारेबाजी की और किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लिए जाने की मांग उठाई। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।
पिछले दिनों श्योपुर जिले में हुई बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था। किसानों ने नुकसान का जल्द से जल्द सर्वे करके मुआवजा देने को लेकर बड़ौदा थाना इलाके में मुंडला नहर के पास श्योपुर कुंहाजापुर हाईवे जाम कर दिया था। बडोदा थाना पुलिस ने तीन किसान नेताओं सहित 50 अज्ञात किसानों पर मुकदमा दर्ज किया था। अब किसानों ने इस मुकदमे को गलत ठहराते हुए इसका विरोध किया है।
सुनवाई नहीं, उल्टा मामले दर्ज हुए
किसानों का आरोप है कि प्रशासन को ज्ञापन के जरिए अपने मांगे प्रशासन के सामने रखी थीं। किसानों की सुनवाई नहीं होने पर उन्हें इस तरह का कदम उठाना पड़ा। किसानों ने आगे कहा कि पुलिस ने जो भी मामले दर्ज किए हैं, वह सभी गलत हैं और इन्हें वापस लिया जाना चाहिए। किसान और कांग्रेस नेता राम लखन हिरनी खेड़ा का कहना है कि किसानों की जायज मांग को जब प्रशासन सुनेगा नहीं तो फिर वह क्या करें, जाम लगाकर अगर अपनी बात रखी है तो वह गलत नहीं है।
मामले में आगे की जांच जाएगी- एएसपी
कांग्रेस ने कहा कि अगर मुकदमे जल्द वापस नहीं किए गए तो हम उग्र आंदोलन करेंगे। इस बारे में एएसपी सत्येंद्र तोमर का कहना है कि हाईवे जाम करने के मामले में किसानों पर एफ.आई.आर दर्ज हुई थी, इसे लेकर किसानों ने ज्ञापन दिया है। इस मामले में आगे की जांच जाएगी।
Source link