बजरंग दल के साथ SP कार्यालय पहुंचा पति: बोला- पत्नी-बेटी को कर दिया गायब, बना रहे धर्म परिवर्तन का दबाव; पुलिस ने पारिवारिक विवाद बताया

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Betul
- Said Wife And Daughter Were Made Missing, The Pressure Of Religious Conversion Is Going On; Police Told Family Dispute
बैतूल6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बजरंग दल कार्यकर्ताओ के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे व्यक्ति ने शुक्रवार को उसकी पत्नी और बेटी का धर्म परिवर्तन कराए जाने और उसे गायब कर दिए जाने की शिकायत की है। हालांकि पुलिस ने इसे पारिवारिक विवाद बताते हुए मामले की जांच कराए जाने की बात कही है।
मुलताई इलाके के बघोड़ा में रहने वाले गंगाधर गणेश का आरोप है की उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए धमकाया जा रहा है। यश मानकर नाम का व्यक्ति उस पर लगातार दबाव बना रहा है। उसके घर में ना रहते हुए एक डेढ़ साल से उसके घर में लगी सभी धार्मिक देवी देवताओं की फोटो हटा दी गई हैं। संबंधित व्यक्ति उसकी पत्नी और बेटी को भी कहीं ले गया है। और अब उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसके लिए वह कार्रवाई चाहता है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।।
धर्म विशेष के साहित्य लेकर पहुंचे कार्यकर्ता
गंगाधर को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे बजरंग दल के कृष्णकांत गावंडे ने कहा कि मुलताई इलाके के बघोड़ा में धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। उसी के तहत गंगाधर की पत्नी और बेटी का धर्म परिवर्तन करा दिया गया है। महिला द्वारा पति और काका के खिलाफ थाने में आवेदन दिया जा रहा है। 3 माह से गंगाधर पर दबाव बनाया जा रहा है। इंदौर में पढ़ाई कर रहे उसके बेटे को भी धमकाया जा रहा है।
उनके घर में एक धर्म विशेष के कई साहित्य और रजिस्टर भी मिले हैं। जिनको साक्ष्य के तौर पर वह पुलिस के पास लेकर आए हैं। वे लोग शिकायत लेकर पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बैतूल जिले के कई इलाकों में धर्म परिवर्तन तेजी से कराया जा रहा है। इसके लिए कई ईसाई मशीनरिया सक्रिय हैं।
पुलिस ने बताया पारिवारिक विवाद
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी ने बताया कि उन्हें गंगाधर की शिकायत मिली है। उन्होंने बेतूल गंज थाने में भी एक आवेदन दिया है कि उनकी पत्नी और बेटी का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।इस मामले की जांच की जा रही है और कथनों का लेख कराए जा रहा है। लेकिन गंगाधर की पत्नी संध्या ने भी आवेदन दिया है। उन्होंने पारिवारिक विवाद का आरोप लगाया है।
Source link