शिकारपुरा थाना जल्द होगा आईएसओ सर्टिफाइड: डीआईजी, सांसद, विधायक, कलेक्टर, एसपी ने किया नवनिर्मित थाने का लोकार्पण, आईएसओ की दौड़ में हुआ शामिल

[ad_1]

बुरहानपुर (म.प्र.)6 घंटे पहले

बुरहानपुर जिले के 4 थाने कोतवाली, शाहपुर, गणपति नाका और लालबाग आईएसओ सर्टिफाइड हो चुके हैं। अब इस दौड़ में शिकारपुरा थाना भी शामिल हो गया है। हाल ही में इसका जीर्णोद्धार हुआ। शुक्रवार शाम डीआईजी तिलक सिंह, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह, कलेक्टर प्रवीण सिंह, एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने नवनिर्मित थाने का लोकार्पण फीता काटकर किया।

इस दौरान निमाड़ रेंज खरगोन डीआईजी तिलक सिंह ने कहा कि बुरहानपुर जिले के थाने प्रदेश के सबसे स्वच्छ और सुंदर थाने हैं। पुराने थानों को आमजन, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सरकार द्वारा नया रूप दिया गया है। इससे यहां आने वाले लोगों के अलावा स्टाफ को भी काफी सुविधा होगी। यहां सभी सुविधाएं, संसाधन मुहैया कराए गए हैं।

4 थाने पहले से आईएसओ सर्टिफाइड

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के प्रयास से इससे पहले कोतवाली थाना, शाहपुर थाना, गणपति नाका थाना और लालबाग थाना आईएसआई सर्टिफाइड हो चुका है। अब शिकारपुरा थाना भी नवीन रूप ले चुका है। यह भी आईएसआई सर्टिफाइड की दौड़ में शामिल किया गया है। शिकारपुरा थाना प्रभारी विक्रमसिंह बामनिया ने बताया आईएसआई सर्टिफाइड के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। इससे पहले यहां सारी सुविधाएं, संसाधन जुटाए गए हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button