10 दिवसीय मतदाता अभियान: वैधानिक युवा होने के पहले ही बन जाएंगे मतदाता, 18 की उम्र के पहले ही नाम जोड़ने की कवायद हुई शुरू

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rajgarh
- Voters Will Be Made Before They Become Legal Youth, The Exercise Of Adding Names Started Before The Age Of 18
राजगढ़ (भोपाल)5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

राजगढ़ जिले में 10 दिवसीय मतदाता अभियान चलाया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चले जा रहे इस अभियान में निर्वाचन की वैधानिक उम्र 18 वर्ष पूर्ण होने के दो माह पहले ही युवा नाम जुड़वा सकेंगे। नए मतदाता जब 18 वें वर्ष में कदम रखेंगे उसके पहले ही उनके पास मतदान का अधिकार वोटर कार्ड होगा।
जिले में निर्वाचन आयोग ने 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर विशेष मतदाता अभियान चला रहे हैं। जिसमें जिले के ऐसे युवा जो एक जनवरी 2023 को 18 साल की आयु पहले करने वाले हैं, वह पात्र मतदाता अपने क्षेत्र की मतदाता सूची में निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। राजगढ़ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष दीक्षित ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार 10 से 20 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम की जिले में आवश्यक तैयारियां कर ली है।
उनसे अपने क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि जो युवा मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित रह गए हैं। वे अपने क्षेत्र के बूथ लेबल अधिकारी को फोटो, निवास, आयु सम्बन्धी दस्तावेज प्रस्तुत कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं या अपने मोबाइल पर ‘‘वोटर हैल्प लाईन‘‘ एप डाउनलोड कर अपने यूनीक मोबाइल नम्बर के माध्यम से भी यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
नीयत समयावधि के पश्चात अपना ई-ईपिक (वोडट कार्ड अथवा मतदाता परिचय पत्र) भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस कार्य के लिए आयोग के निर्देशानुसार 10 अक्टूबर, 2022 से 20 अक्टूबर, 2022 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सभी युवा मतदाताओं से प्रशासन ने अपील की है अधिक से अधिक युवा मतदाता अपना नाम भारत निर्वाचन आयोग की निर्वाचन नामावली में अपना नाम जुड़वाएं।
Source link