खरगोन में नन्हें स्वयं सेवकों ने निकाला पथ संचालन: सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम, फूलों से किया स्वागत

[ad_1]

खरगोन8 मिनट पहले

खरगोन। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा स्थापना दिवस विजयादशमी उत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को शहर में बाल पथसंचलन निकाला गया। इस पथ संचलन में सभी बाल शाखाओं के स्वयं सेवक शामिल हुए। बाल पथ संचलन तिलक पथ स्थित हायर सेकंडरी स्कूल से शुरु हुआ। जो मोहन टॉकिज, तालाब चौक, गडरिया मंदिर, तवड़ी चौक, माता चौक, झंडा चौक, भावसार मोहल्ला, जमीदार चौक, से ब्राह्मणपुरी, तलाई मार्ग, से होते हुए पोस्ट ऑफिस चौराहे से वापस हायर सेकंडरी स्कूल पहुंचा।

पथ संचलन के दौरान जगह-जगह नन्हे बाल स्वयं सेवकों को नागरिकों और सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षां कर स्वागत किया गया। बाल पथ संचलन में 500 से अधिक बाल स्वयं सेवक शामिल थे। इस पथ संचलन के लिए प्रशासन और पुलिस अमले द्वारा पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पथ संचलन मार्ग में जगह-जगह पुलिस टीमें मौजूद रही। चीता पार्टी लगातार मार्ग पर घुमती भी रही। पुलिस और प्रशासन द्वारा ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button