नर्मदापुरम में 3 से 4 घंटे होगी बिजली कटौती: बिजली लाइनें का होगा मेंटनेंस, कई क्षेत्र होंगे प्रभावित

[ad_1]

नर्मदापुरम6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर। - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक तस्वीर।

मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी नर्मदापुरम में एक सप्ताह तक बिजली की कटौती करेंगी। कभी 3 से तो कभी 4 घंटे होगी। विद्युत लाइन के मेन्टेनेंस के लिए कटौती की जाएगी। 16 से 21 अक्टूबर तक कटौती होगी। इससे जोन वन की दो दर्जन से ज्यादा कॉलोनी, एरिए प्रभावित होंगे।

कब कहां होगा मेंटेनेंस, प्रभावित क्षेत्र :

  • 16 अक्टूबर : सबस्टेशन/फीडर 33/11 फेफरताल में सुबह 8.30से 11.30 बजे तक मेन्टेनेंस होगा। इससे हरदा बायपास, हरदा रोड, रसूलिया, प्रताप नगर, रामनगर, चंदन नगर, राघव नगर, इटारसी रोड से लगे क्षेत्र डबल फाटक तक, ग्वालटोली, आदमगढ़, सिंधी कॉलोनी, जुमेराती, बीटीआई, बंसत टॉकीज, रविशंकर मार्केट, राठोर मार्ग, बालागंज, ईदगाह एवं अन्य संबंधत क्षेत्र।
  • 17 अक्टूबर 2022 : हिलव्यू होम फीडर में प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। सांई हैवन, सांईग्रीन सिटी, हिलव्यू होम, सांईसिटी, मारूती नगर, डबल फाटक, सियाराम नगर, रेबा सिटी, ग्लोबल पार्क, ग्लोबल लैक, विनायक रेसीडेंसी, रेबा ब्‍लू , सांईदर्शन, सांईकिरण, फेफरताल आदि क्षेत्र।
  • 18 अक्टूबर : मंगलवारा फीडर में प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। प्रभावित क्षेत्र जुमेराती, कालीमंदिर, राजा मोहल्ला, बीटीआई, भीलपुरा, बसंत टॉकीज, कोरी मोहल्ला, गुरूकुल एवं अन्य।
  • 19 अक्टूबर : बालागंज फीडर में प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक। प्रभावित क्षेत्र फूटाकुंआ, राठौर मार्ग, बालागंज, रविशंकर मार्केट, लेडिंया मैदान में विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा।
  • 20 अक्टूबर : ग्वालटोली फीडर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक। सिंधी कॉलोनी, किरण होटल, नुक्कड़ चौक, काली मंदिर, लश्कर चौक, नर्मदा कॉलोनी, आदमगढ़, बंगाली कॉलोनी।
  • 21 अक्टूबर : फीडर ईदगाह सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक। ईदगाह, खोजनपुर गांव, कब्रिस्तान, श्रीकुंज गार्डन के पीछे एवं अन्य संबंधित क्षेत्र।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button