यह कैसी आदर्श गौशाला!: चारे की कमी के कारण मरणासन्न स्थिति में पहुंच गई गाय, नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस परिषद पर उठाए सवाल

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- Due To Lack Of Fodder, The Cow Reached A Dying Condition, Leader Of Opposition Raised Questions On Congress Council
छिंदवाड़ा10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा में नगर निगम की आदर्श गौशाला में गौ माता चारे के लिए तरस रही है। संचालन में लापरवाही के चलते यहां कुछ गाय कभी भी काल के गाल में समा सकती है जिसको लेकर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष भाजपा नेता विजय पांडे ने निरीक्षण कर गाय की दशा पर चिंता जाहिर करते हुए संचालन में नगर निगम के द्वारा लापरवाही किए जाने का आरोप लगाया है।
यहां निरीक्षण के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय इस आदर्श गौशाला का उदघाटन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, तात्कालिक प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे और सातों विधायकों की मौजूदगी में हुआ था। अब निगम में कांग्रेस की सरकार है उसके बाद भी गौशाला के हालात बद से बदतर हो गए हैं।

चारे की जगह दी जा रही है खराब सब्जियां
नेता प्रतिपक्ष के निरीक्षण में यहां ढेरों खामियां देखने को मिली। दरअसल गौशाला की 134 गाय को हरे चारे की जगह सब्जी मंडी से निकल रही सड़ी गली सब्जियां दी जा रही है, जिससे उनके सेहत पर विपरीत असर पड़ रहा है। गुरुवार को निरीक्षण पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे का कहना है कि यहां दो गाय की स्थिति काफी नाजुक है जो कभी भी दम तोड़ सकती है ।
निरीक्षण में खामियां सामने आने पर नेता प्रतिपक्ष ने कमिश्नर राहुल सिंह से संपर्क करते हुए यहां व्यवस्थाओं में सुधार करने की बात की। निरीक्षण के दौरान भारत घेई, माइकल पहाड़े, अशोक बिंझाड़े, रवि मालवी, विजय नामदेव मौजूद थे।

अब तक नहीं बनी संचालन समिति
गौरतलब हो कि पिछले दिनों नगर निगम की बैठक में मेयर विक्रम आहके ने गौशाला संचालन के लिए विशेष समिति बनाने की बात कही थी लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी इस समिति का कहीं अता-पता नहीं है ऐसे में गौशाला संचालन में मनमानी की शिकायत सामने आ रही है।
Source link