गुना में 15 अक्टूबर से शुरू होगी निशुल्क कोचिंग: PSC की कराएंगे तैयारी; प्रवेश परीक्षा में 124 छात्र हुए सिलेक्ट

[ad_1]

गुनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
पीजी कॉलेज में प्रवेश परीक्षा कराई गई थी। फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

पीजी कॉलेज में प्रवेश परीक्षा कराई गई थी। फाइल फोटो।

श्योपुर की संस्था और जिला प्रशासन के सहयोग से UPSC और MPPSC की निःशुल्क कोचिंग क्लासेज का शुभारंभ 15 अक्टूबर से होगा। इसमे प्रवेष पाने के लिए हुई परीक्षा में 124 छात्र-छात्राएं पास हुई हैं। 150 नंबर की परीक्षा में मिनिमम कट ऑफ 52 नंबर गए। पीजी कॉलेज के हॉल में सुबह 8 से 10 बजे तक क्लास लगेंगी।

बता दें कि निःशुल्क कोचिंग के लिए 29 सितंबर से रजिस्ट्रेशन कराए गए थे। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीयन हुए थे, जो 5 अक्टूबर तक चले थे। निःशुल्क कोचिंग क्लासेज की सुविधा का लाभ उठाने के लिए 500 से अधिक छात्र छात्राओं ने पंजीयन कराया था। छात्र-छात्राओं की अधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए 8 अक्टूबर को 150 अंक का टेस्ट रखा गया था। इसमे 75 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए थे। इस टेस्ट में 373 आवेदकों ने भाग लिया था। इस टेस्ट के मूल्यांकन के बाद मिनिमम कटआफ 52 अंक रखा गया है। इस आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट में 124 छात्र छात्राएं उत्तीर्ण पाए गए हैं।

आदिम जाति कल्याण विभाग के संयोजक राजेन्द्र जाटव ने बताया कि कलेक्टर फ्रैंक नोबल ए की पहल और आदर्श परिवार तथा आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से यूपीएससी एवं एमपीपीएससी की परीक्षा की तैयारी कराने के लिए निःशुल्क कोचिंग क्लासेज में शुरू की जा रही है। श्योपुर जिले की आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा समिति यह तैयारी कराएगी। 2015 से ये संस्था काम कर रही है। संस्था PSC और UPSC की निशुल्क कोचिंग देती है। अभी श्योपुर, सीहोर, सतना और टीकमगढ़ ने संस्था द्वारा निशुल्क कोचिंग दी जा रही है। संस्था के सदस्यों ने बताया कि अभी एक वर्ष की कोचिंग के लिए प्रशासन से बात हुई है। छात्रों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो इसे और आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

रोज दो घंटे चलेगी क्लास

15 अक्टूबर से क्लास शुरू करने की तैयारी चल रही है। रोज सुबह 8 से 10 बजे तक पीजी कॉलेज में क्लास चलेगी। इसमें सिलेबस के हिसाब से रोज दो विषयों पर क्लास होगी। संस्था के सदस्तों ने बताया कि समय-समय पर चयनित अधिकारी भी आकर अपने अनुभव छात्रों से साझा करेंगे। इसके अलावा रोज दो विषय छात्रों को पढ़ाई जाएंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button