किसान की परेशानी: सोसायटियों में भरपूर खाद, कैश काउंटर पर दोपहर में ही खत्म

[ad_1]

रतलाम32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रबी सीजन शुरू होते ही यूरिया की दिक्कत शुरू हो गई है। खासकर कैश काउंटरों पर। कैश काउंटरों पर यूरिया के लिए किसानों की लंबी-लंबी कतार लग रही है। स्थिति यह है कि दोपहर में ही यूरिया खत्म हो रहा। इससे किसानों को इंतजार करना पड़ रहा। गुरुवार को भी कैश काउंटरों पर खाद के लिए किसानों की भीड़ लगी रही।

कैश काउंटरों पर यूरिया की दिक्कत की वजह यहां डिफाल्टर सहित सभी तरह के किसानों को खाद का वितरण होना है। सोसायटियों पर जहां सदस्यों को ही खाद निर्धारित दामों पर मिल रही है। वहीं कैश काउंटर पर कोई भी किसान यूरिया ले सकता है। इससे यहां भीड़ लग रही है। इसका असर यह हो रहा है कि यूरिया जल्दी खत्म हो रही है। गुरुवार को दिलीपनगर स्थित खाद के कैश काउंटरों पर किसानों की भीड़ लगी। उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया ने बताया जिले की मांग के अनुसार जिले में भरपूर खाद है कोई दिक्कत नहीं है। कैश काउंटर से डिफाल्टर या ऐसे किसान जो सोसायटी के सदस्य नहीं है वे भी खाद ले सकते हैं। इससे कैश काउंटरों पर किसानों की भीड़ लग रही है।

कोई परेशानी हो तो इन नंबरों पर करें कॉल
रतलाम के किसान बीएम सोलंकी 98937-18045, सैलाना में केएस वसुनिया 9770980403, बाजना में बीएस मुनिया 94254-86596, जावरा में अशोक राठौड़ 98275-35406, पिपलौदा एके कुशवाह 6266887715, आलोट के किसान बीआरएस चंद्रावत 8085597668 पर कॉल कर जानकारी दे सकते हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button