दतिया में बिजली सप्लाई रहेगी बंद: मेंटेनेंस कार्य के चलते प्रभावित रहेगी सेवा, 14 क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Datia
- Service Will Be Affected Due To Maintenance Work, Power Supply Of 14 Areas Will Be Closed
दतिया9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

11 केवी सिटी नं.2 और 11 केवी सीतासागर फीडर पर मेंटेनेंस कार्य होने के कारण विद्युत सप्लाई शुक्रवार सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। जिन क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी, उनमें लाला का ताल, फिल्टर, हनुमान गढ़ी, हॉलीक्रास कॉन्वेन्ट स्कूल, खलकापुरा, इमलीपुरा, पीताम्बरा पीठ, भैरव मंदिर, नजर बाग, राजगढ़ चौराहा, टेलीफोन एक्सचेंज, सीताराम साहू, तिगैलिया, होलीपुरा, भदौरिया की खिड़की, कुइयापुरा, जानकी निवास से संबंधित क्षेत्र, हनुमान गढ़ी, दूध डेयरी, फिल्टर प्लांट, राजघाट तिराहा, कृष्णा पैलेस, कचहरी, बुन्देला कॉलौनी, सिविल लाईन से संबंधित क्षेत्र शामिल है।
इसी प्रकार 11 केवी राजघाट फीडर के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में एचटीसी दतिया की ओर से ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाने का कार्य होगा। जिस कारण विद्युत सप्लाई सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बंद रहेगी। जिन क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी उनमें राजघाट कॉलोनी, राधाकांत अग्रवाल, शर्मायु दवाखाना, दूरदर्शन, पटेल कॉलौनी, गुरूनानक कॉलोनी, ज्योति नगर, मंगल ढ़ाबा, पुलिस लाईन, रामनगर मस्जिद, सिद्धार्थ कॉलोनी से संबंधित क्षेत्र शामिल है। विद्युत सप्लाई का समय आवश्यकतानुसार घटाया बढ़ाया जा सकता है।
Source link