विद्युत विभाग का पोस्ट मानसून मेंटेनेंस: मंदसौर में सुबह 8 से 12 बजे तक इन क्षेत्रों में होगी कटौती

[ad_1]
मंदसौर8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मंदसौर शहर में पोस्ट मेंटनेंस के नाम पर एक बार बिजली कटौती शुरू की गई है । यह कटौती 4 घंटे की होगी। सुबह 8 बजे से 12 बजे तक हर दिन अलग अलग क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
प्रतिदिन सुबह 8 से 12 बजे तक फीडर के रख रखाव के लिए शहर के अलग अलग इलाकों का विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा शुक्रवार को शहर के इन क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बन्द रहेगा।
शुक्रवार को इन क्षेत्रों में रहेगी 4 घंटों की कटौती
14 अक्टूबर शुक्रवार को श्री कोल्ड चैराहा, कलेक्टर निवास, अंकुर अपाटर्मेंट, महाराण प्रताप चौराहा, नयापुरा रोड, राजेंद्र रिसॉर्ट्स, अम्बा पेलेस, जमीदार कालोनी, श्रीजी पार्क, कमर्चारी काॅलोनी नयापुरा सत्यम विहार क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us