हेलमेट जागरूकता अभियान: यमराज ने यातायात पुलिस के साथ नागरिकों को किया जागरूक

[ad_1]
नीमच5 घंटे पहले
माननीय हाई कोर्ट के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय भोपाल से मिले आदेशों के अनुरूप 15 दिवसीय हेलमेट जागरूकता अभियान के तहत जिला पुलिस एवं यातायात विभाग द्वारा आम नागरिकों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियां एवं चालानी कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में यातायात विभाग द्वारा स्थानीय फव्वारा चौक पर यमराज रूपी स्वांगधारी के साथ मिलकर दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट के प्रति जागरूक करते हुए यातायात जागरूकता के पंपलेट वितरित किए गए।
इस दौरान यमराज और यातायात पुलिस द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई कि वह बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन ना चलाएं,वाहन चलाते समय फोन का उपयोग ना करें,एक वाहन पर दो से अधिक सवारी ना बिठाए, छोटे बच्चे वाहन ना चलाएं और वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें।
यातायात थाना प्रभारी मोहन भर्रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों व जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में 15 दिवसीय हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आम नागरिकों को हेलमेट के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने को लेकर जानकारियां दी जा रही है।
साथ पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और बिना हेलमेट वाहन ना चलाएं खुद भी सुरक्षित रहे और अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखें।
Source link