इन वाहनों को 10 घंटे रहेगी परेशानी: शुक्रवार को सुबह 9 से शाम 7 बजे तक बंद रहेगा भिरंगी डबल फाटक

[ad_1]

हरदा5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

खंडवा स्टेट हाईवे पर खिरकिया और हरदा के बीच भिरंगी रेलवे गेट पर पटरियों के बीच सुधार के काम चल रहे हैं। इन कामों की वजह से रेलवे फाटक 14 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक तक बंद रहेगा। इससे हरदा, टिमरनी, सिवनी मालवा, बानापुरा, होशंगाबाद जाने वाले वाहनों की बहुत परेशानी होगी है।

इन वाहनों को अब छीपाबड़ से खिरकिया आकर रेलवे फाटक पार कर चौकड़ी, सारंगपुर, धनवाड़ा, बमनगांव, बारंगा, बारंगी होते हुए हरदा पहुंचना पड़ेगा। इसके लिए उन्हें 15 किमी का अतिरिक्त फेरा लगाना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय जाने व आने के लिए होशगाबाद-खंडवा स्टेट हाइवे प्रमुख मार्ग है। इससे कई गांव भी जुड़े हुए हैं। काम के दौरान गेट पूरी तरह बंद रहेगा, ऐसे में आवागमन शुरू नहीं हो सकेगा।

वाहन चालकों को इसके लिए परिवर्तित मार्ग से आवाजाही करनी पड़ेगी। अति आवश्यक अनुरक्षण कार्य से रलवे का भिरंगी गेट 14 अक्टूबर को करीब 10 घंटे तक बंद रहेगा। वरिष्ठ अनुविभागीय अभियंता रेलवे हरदा ने बताया कि पलासनेर-भिरंगी अप रोड़ में रेलवे गेट 202 पर अनुरक्षण काम किया जाएगा। इस दौरान 14 अक्टूबर सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक सड़क यातायात बंद रहेगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button