कस्टम हायरिंग केंद्र के लिए आवेदन आमंत्रित: जिले में खोले जाएंगे 5 केंद्र, कृषि इनिजनियरिंग को करना होगा सादे कागज पर आवेदन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • 5 Centers Will Be Opened In The District, Agricultural Engineering Will Have To Apply On Plain Paper

बैतूल13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बैतूल जिले में पांच कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदक सादे कागज पर इसके लिए आवेदन कर सकते है। वर्ष 2022-23 के लिए किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के लिए इन केंद्रों की स्थापना की जानी है। जिसमें से प्रथम आएं-प्रथम पाएं के आधार पर आवेदन का चयन किया जाएगा।

आवेदन सहायक कृषि यंत्री कृषि अभियांत्रिकी कोठी बाजार बस स्टेंड के पीछे बैतूल को 31 अक्टूबर तक कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते हैं। आवदेन में सामान्य जानकारी के साथ एफपीओ का पंजीयन एवं किए जाने वाले प्रस्तावित कार्य का विवरण प्रस्तुत करना होगा।

नियम एवं शर्तें

  • कस्टम हायरिंग केंद्रों के अंतर्गत अनिवार्य एवं ऐच्छिक यंत्रों का क्रय कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय के ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर पंजीकृत निर्माताओं के माध्यम से करना होगा।
  • यंत्रों के क्रय पर सबमिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना के अंतर्गत दिए गए प्रावधान अनुसार केंद्र में रखे गए कृषि यंत्रों तथा उपकरणों की कीमत का 40 प्रतिशत अधिकतम राशि 10 लाख रुपए का अनुदान उपलब्ध होगा।
  • एक केंद्र में अधिकतम राशि 25 लाख रुपए तक के कृषि यंत्र तथा उपकरण रखे जा सकते हैं।
  • कस्टम हायरिंग केंद्रों की स्थापना बैंक ऋण के अंतर्गत करना अनिवार्य होगा। जिसका लॉक-इन पीरियड न्यूनतम 4 वर्ष होगा।
  • इस प्रोजेक्ट को भारत सरकार की ओर से संचालित एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के पोर्टल पर भी प्रस्तुत किया जाएगा। जिसके अंतर्गत ऋण पर 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान अतिरिक्त रूप से प्राप्त होगा। साथ ही आवेदन की आयु 18 से 40 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 12वीं और जिस ग्राम में कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित हो चुके हैं। उस ग्राम के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button