National

देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस सहित एक बदमाश गिरफ्तार

जयपुर, 12 अक्टूबर। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत गलता गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर बदमाशों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत गलता गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुद्धराज तेली (22) और इमरान पिनारा मंसुरी (18 साल 3 माह) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही आरोपित भिनाय जिला अजमेर के रहने वाले है। जिन्हे थाना इलाके में स्थित गलता गेट चौराहा दिल्ली बाईपास रोड पर नाकाबंदी के दौरान पकडा है और उनके पास से एक देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है।

Related Articles

Back to top button