ChhattisgarhNational

कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा पीड़ित 09 परिवारों को दी सहायता राशि

जगदलपुर ,12अक्टूबर। जिले के कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं से पीड़ित 09 परिवारों को 36 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। तहसील जगदलपुर ग्राम छोटे कवाली के निवासी मंगलसाय की मृत्यु पानी में डूबने से भतिजा रामलाल बघेल को, तहसील बस्तर ग्राम सुधापाल निवासी दसुन्दा की मृत्यु सांप काटने से पुत्रियां कुमारी गौरी कुंजाम, कुमारी रवीना कुंजाम और फूलकुमारी कुंजाम को, ग्राम मुण्डागांव के निवासी नितेश बघेल की मृत्यु पानी में डूबने से पिता  संतोष बघेल को, ग्राम गुमगा कुंगारपाल निवासी मंगल राम की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती झुनकी कश्यप को, तहसील दरभा ग्राम चिंगपाल निवासी गोमबती की मृत्यु पानी में डूबने से पिता  बोटी को, ग्राम तीरथगढ़ निवासी मुया की मृत्यु सांप काटने से पत्नि को श्रीमती लखमी को, ग्राम छिन्दवाड़ा निवासी कुमारी सुजाता बघेल की मृत्यु सांप काटने से पिता  सहानू को, तहसील लोहण्डीगुड़ा ग्राम दाबपाल निवासी सुकमन की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती गुनेश्वरी को और ग्राम मारेंगा निवासी नानीराम की मृत्यु सांप काटने से माता श्रीमती मोंगड़ी को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति दी गई।

Related Articles

Back to top button